छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, लॉकडाउन पर हो रहा मंथन

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन रिकॉर्ड नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई। इन हालातों को देखते हुए सरकार एक बार फिर से लॉकडाउन पर विचार कर सकती है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने लॉकडाउन के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि कोरोना के रोकथाम को लेकर सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं चर्चा के बाद ये तय होगा कि प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं। विस्तृत समीक्षा के बाद ही सरकार लॉकडाउन पर फैसला सुनाएगी। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने लॉकडाउन के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि कोरोना के रोकथाम को लेकर सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।

See also  अरनपुर आईईडी ब्लास्ट केस: NIA की बड़ी कार्रवाई, सुकमा-दंतेवाड़ा में 12 ठिकानों पर छापा