Wednesday, September 11, 2024
spot_img

लोगों को मंत्रमुग्ध किया दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ियों ने 

पामगढ़| व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ियों का जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को पामगढ़ में हुआ, इसमें 9 ब्लाकों के दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया | जांजगीर जिले में इस तरह का यह पहला आयोजन था | जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे |
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, खिलाड़ियों को व्हीलचेयर में खेलते देखने का जिलेवासियों का पहला अवसर था, सभी दर्शकों बड़ी उत्साह से प्रतियोगिता स्थल पहुंचे थे और खेल के अंत तक दर्शाकों का उत्साह बना रहा | इस प्रतियोगिता में चयनीत खिलाड़ी संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में जाएंगे |

छत्तीसगढ़ दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में चयनित खिलाड़ियों के पुरुष वर्ग में  बजरंग पटेल, तुलाराम, राकेश कश्यप, धनंजय कुमार, रंजू कुमार, मंगलू धीवर, सुनील कुमार, नरेश चतुर्वेदी लीला राम पाटले, सीताराम श्रीवास, शत्रुघ्न धीवर, संतोष कुमार, शिव कुमार केवट, राम कुमार, अमित कुमार , अजय कश्यप, ईश्वरी पटेल, राजकुमार पटेल, नरेंद्र रात्रे शामिल है, इसी तरह महिला वर्ग में  कुमारी विना निषाद, श्रीमती कुंती देवांगन, अनिता बघेल का चयन हुआ |  इसके पूर्व  कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  टीपी भावे (उपसंचालक समाज कल्याण विभाग जांजगीर चांपा)  प्रीति अजय दिव्य (जिला पंचायत सदस्य) , नेहा देव लहरे (सरपंच पामगढ़), डी.आर. ज्योति (संस्था संस्थापक दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय पामगढ़)  , राजा भारते (नैशनल क्रिकेट दिव्यांग) वही खिलाड़ीयो में ओम नेताम कोच एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट संघ  किशोर कुमार, हरिचंद पटेल, तमिं ध्रुव, सचिव एवं सदस्य, वही  विशेष सहयोग के रूप में रामसनेही राय एवं विष्णु प्रसाद सोनी आदि उपस्थित होकर दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles