लोहर्सी में हाइड्रा की चपेट में आए बाइक सवार 2 भाई , एक की मौत, एक घायल 

Johar36garh News| जांजगीर जिला शिवरीनारायण के लोहर्सी में आज सुबह हाइड्रा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया|  जिससे बाइक में सवार एक युवक दूर जा गिरा और एक युवक उसकी चपेट में आ गया | जिससे तत्काल पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया| जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

लोहर्सी में हाइड्रा की चपेट में आए बाइक सवार 2 भाई , एक की मौत, एक घायल 
घायल रुपेश के साथ बिलखती माँ

मिली जानकारी के अनुसार उमेश साहू और रुपेश साहू दोनों भाई घर के किसी काम से बाइक CG 10 NB 3826 शिवरीनारायण जाने के लिए निकले थे | वे घर से मेन रोड पर पहुंचे थे की पीछे से आ रही विद्युत विभाग की हाइड्रा CG 11 AU 3742 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया |

लोहर्सी में हाइड्रा की चपेट में आए बाइक सवार 2 भाई , एक की मौत, एक घायल 
जिससे रुपेश बाइक के साथ कुछ दूर चला गया, जबकि उमेश को हाइड्रा ने अपनी चपेट में लिया|  उसे तत्काल लोहर्सी के सरपंच नरेन्द्र तिवारी ने अपनी कार में बैठकर पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे|  जिसे डॉक्टर हेमंत लहरे ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया |

लोहर्सी में हाइड्रा की चपेट में आए बाइक सवार 2 भाई , एक की मौत, एक घायल 
मृतक के पास खड़ा हाइड्रा चालक

जबकि उसके भाई रुपेश साहू को उपचार किया गया |  सरपंच ने हाइड्रा चालक को भी किसी अनहोनी को देखते हुए साथ में ले आया था |  फ़िलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है |

लोहर्सी में हाइड्रा की चपेट में आए बाइक सवार 2 भाई , एक की मौत, एक घायल 

लोहर्सी में हाइड्रा की चपेट में आए बाइक सवार 2 भाई , एक की मौत, एक घायल 

Join WhatsApp

Join Now