लोक महोत्सव कर कलाकारों ने बताया अपना दर्द, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में जिलाभर के कलाकारों ने महोत्सव के माध्यम से अपने दर्द को लोगों के सामने लाने की कोशिश की| साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा| उन्होंने आश्वासन दिया की उनकी मांगों को सीएम तक पहुँचाएगे|

छ ग प्रदेश लोककलाकार कल्याण संघ,जिला इकाई जांजगीर चाम्पा के द्वारा आयोजित महोत्सव पामगढ़ में शानदार ढंग से सम्पन हुआ, जांजगीर जिला कलाकार संघ के जिलाध्यक्ष हृदय अनंत के नेतृत्व में लोक संस्कृति कलाकार करमा सुवा, राउत  नाचा,पंथी ,भरथरी,आदि विधाओं के कलाकार साथी बड़ी संख्या में शामिल होकर महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वय आदरणीय महंत राम सुंदर दास अध्यक्ष राज्य गौ सेवा आयोग,एवं विधायक महोदया बहन इंदुबंजारे जी का कलाकारों ने गाजे बाजे फूलमाला के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जैतस्तम्भ और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन अर्चन के साथ हुआ, अतिथियों ने कलाकारों की मांग पत्र को अविलंब पूरा कराने की बात कही।

See also  शक्ति : लापता उपसरपंच का मिला शव, पंचायत के कार्यों को लेकर हुआ था सरपंच पति से विवाद, शराब पार्टी के बहाने की थी हत्या

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नवलदास मानिकपुरी ने किया। महोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हर प्रसाद साहू, जनपद अध्यक्ष आर के पटेल, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, कलाकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण भारती, महंत लीलाधर दास, प्रदेश सचिव गुरुदास मानिकपुरी,निशा चौबे बाल चंद साहू, भागवत कश्यप थिरमन्दास महंत,शोभाराम शर्मा, रोहित डहरिया, उत्तम भारद्वाज,सर्वश्री दुर्गेश्वर तिवारी कमला खूंटे, मनोज खरे, विभीषण पात्रे मुकेश रात्रे, दूजे राम ज्योति सरपंच तेरस यादव, रमेश खरे, कल्याण बर्मन, गिरधारी यादव घासीराम चौहान, नीरज खूंटे प्रदीप बनर्जी रामकुमार प्यारे लाल टन्डन, पटेल, चंद राम दिनकर, दिनेश थवाईत, आकाश यादव , द्वारिका यादव, अजय वर्मा, अजाक्स संघ ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन अनंत, रामकुमार डाहीरे, लक्ष्मण दिनकर सचिब रामखिलावन दिनकर पुष्कर दिनकर ,डॉ रामकुमार दिनकर, विनोद महिपाल, राम लहरे, बलभद्र लहरे,हरबंश कुर्रे  लक्खेश्वर टंडन एवं साथी,सम्मानीय जन सादर उपस्थित हुए।कार्यक्रम मंच का सफल संचालन कृष्णा रात्रे, रोहित रत्नाकर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजन व्यवस्था कृष्णा टेंट & साउंड पामगढ़ ने किया। कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

See also  Janjgir : चाम्पा हसदेव नदी के ब्रिज पर इंजन फेल, हावड़ा मुंबई ट्रेन में आई तकनीकी खराबी, यात्री हुए परेशान