गोल्ड खरीदने का मूड है? 11 दिसंबर का 10 ग्राम सोने का नया भाव जानें, 18K, 22K और 24K सोने की ताजा कीमत

इंदौर 

खरमास से पहले सोना या चांदी खरीदने का विचार कर रहे है और बाजार जाने का सोच रहे है तो पहले ताजा भाव चेक कर लीजिए। आज 11 दिसंबर को सोने के दाम में 110 रूपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है लेकिन चांदी की कीमतों में 2000 रूपए प्रति किलो का उछाल है। आज गुरूवार 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 1, 19,500 , 24 कैरेट का भाव 1, 30,350 और 18 ग्राम सोने का रेट 97,800 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today)2,01,000 रुपए चल रहा है। आईए जानते है आपके शहर का 18, 22 और 24 कैरेट सोने का भाव……

गुरूवार का 18 कैरेट सोने का ताजा भाव

  • दिल्ली व जयपुर सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 97,800/- रुपये।
  • कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 97,650/- रुपये।
  • इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 97,700 चल रहा है।
  • चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,00,450/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
See also  DA और वेतन आयोग पर नहीं पड़ेगा कोई असर: रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकार का स्पष्ट जवाब

गुरूवार का 22 कैरेट सोने का ताजा भाव

  • भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 1,19,400/- रुपये ।
  • जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 1,19,550/- रुपये ।
  • हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 1 19,350/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

गुरूवार का 24 कैरेट सोने का ताजा भाव

  • भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,30,250 रुपये
  • दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1, 30, 350/- रुपये।
  • हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,30, 200/- रुपये ।
  • चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,31, 460 /- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

पढ़िए गुरूवार का आपके शहर का चांदी का लेटेस्ट रेट

  • जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 2,01,000 /- रुपये
  • चेन्नई, मदुरै , विजयवाड़ा, विशाखापटनम, हैदराबाद और केरल सराफा बाजार में कीमत 2,09,000/- रुपये।
  • भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 2,01,000/ रुपए ट्रेंड कर रही है।
See also  अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, मुंबई में चल रही है कार्रवाई

Gold SILVER : कैसे चेक करें प्योरिटी? सोना खरा है या नहीं?

  • ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
  • 24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता (24/24 = 1.00) होनी चाहिए। 22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता (22/24 = 0.916) होनी चाहिए।24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
  • 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं। 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं और इसी के आभूषण बनाते है।

चांदी पर हॉलमार्किंग का नियम

  • सोने के बाद अब 1 सितंबर 2025 से चांदी की ज्यूलरी पर हॉलमार्किंग का नियम लागू कर दिया है।चांदी के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं है। आप बिना हॉलमार्क वाली चांदी भी खरीद सकते हैं।
  • हॉलमार्किंग के नियमों के तहत, चांदी पर 6 अंकों का यूनिक HUID कोड होगा।
    इससे तुरंत पता चल जाएगा कि गहना किस शुद्धता का है और वह असली है या नहीं।
  • भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए स्टैंडर्ड 800, 835, 900, 925, 970 और 990 तय किए हैं। 925 या 9250 अंक का मतलब है कि चांदी 92.5% शुद्ध है।
See also  धनतेरस से पहले शेयर बाजार में चमक, निफ्टी 25500 पार; ये स्टॉक्स उड़े 20% तक