रसगुल्ला और पुड़ी की मची लूट : मध्यप्रदेश के मुरैना से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिले में खाने के लिए मची लूट इस कदर मची कि लोग एक दूसरे पर टूट पड़े. खाने के लिए मची लूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोग खाने की टेबल को फांदकर रसगुल्ला लेने में भागते नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश सरकार की कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना पहुंचे थे.
रसगुल्ला और पुड़ी की मची लूट : जिले में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे.कार्यक्रम जब खत्म हुआ तो सब लोगों को भोजन के लिए कहा गया. ऐसे में भीड़ बेकाबू हो गई और सब खाने पर टूट गए. पूरी और रसगुल्ले के लिए लोग एक दूसरे की प्लेट पर झपट्टा मारने लगे. हालात ऐसा था कि लोग हाथ से ही खाना खाने लगे थे.
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भीड़ में महिलाएं भी खाना लेकर भागती नजर आईं. कुछ पत्तल में पुरियां रखकर भाग रहे थे तो कुछ हाथ भरकर रसगुल्ला उठाकर भाग रहा था. भीड़ में बच्चे और बूढ़े भी शामिल रहे. ऐसे में जिसे रसगुल्ला और पूरी मिल गई उसके चेहरे पर मुस्कान दिखी. वहीं कुछ के पत्तल में केवल पूरी तो किसी के पत्तल में सब्जियां नजर आ रही हैं.
हॉस्पिटल का शुभारंभ
दो दिन पहले मुरैना में एक हॉस्पिटल का शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे. ऐसे में केंद्रीय मंत्री के नगर आगमन की खुशी में डॉक्टर और किरार समाज के लोगों ने भगवती गार्डन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था. कार्यक्रम में दूर-दराज से लोग आए थे, जिसके खाने की व्यवस्था भी की गई थी. केंद्रीय कृषि मंत्री का काफिला जैसे ही कार्यक्रम स्थल से बाहर निकला, समारोह में मौजूद पूरी भीड़ खाने पर टूट पड़ी.
केंद्र और राज्य के मंत्रियों की मौजूदगी में हो गई लूट 😂😂😂
वीडियो #MadhyaPradesh के #मुरैना का है…. जहां एक निजी भोज में आई पब्लिक से खाने के लिए नंबर आने का सब्र नहीं हुआ…
फिर जो हुआ, वो आप वीडियो में देखकर मजा लीजिए…#viralvideo #MadhyapradeshNews #Funny pic.twitter.com/3H68JTwZsB
— Kuldeep Panwar (@Sports_Kuldeep) February 4, 2025