बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाने में पति, पत्नी और पति की प्रेमिका के बीच लव ट्रायंगल love triangle को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इस दौरान थाने में ही महिला ने जहर खा लिया, जिसके बाद उनके मुंह से झाग निकलने लगा और पुलिसकर्मी उसे देखते रहे. किसी ने उसे रोकने या बचाने की कोशिश नहीं की. जब बात बिगड़ने लगी तो तड़पती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मी भागते नजर आए. हालांकि अधिकारी महिला द्वारा पहले से जहरीला पदार्थ खाकर थाना आने की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़े :-CG : घूस लेते पुलिस अधिकारी रंगेहाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्यवाही
मिली जानकारी के मुताबिक, किशन पटेल की शादी कुछ माह पहले ही धृति से हुई थी. इसके कुछ दिन बाद प्रियंका रजक और किशन के बीच प्रेम संबंध बन गया. जैसे ही इस बात की भनक धृति को लगी, उन्होंने अपने पति पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसी विवाद के दौरान आज पति-पत्नी और पति की प्रेमिका तीनों सिविल लाइन थाना पहुंचे, जहां थाने में ही पत्नी और प्रेमिका के बीच विवाद शुरू हो गया.
इसे भी पढ़े :-मालखरौदा : 5 सालों तक दैहिक शोषण करने के बाद शादी से किया इंकार, आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज़
पुलिस द्वारा समझाइश नहीं दिए जाने और बीच बचाव नहीं करने से परेशान होकर पत्नी ने पुलिस के सामने ही जहर खा लिया और तड़पने लगी, फिर उसे अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस मामले में सीएसपी उमेश गुप्ता का कहना है कि सिविल लाइन थाना में धारा 376 के आरोपी को थाना बुलाया गया था. उसके साथ आई उसकी पत्नी पहले से ही कुछ जहरीला पदार्थ खाकर आई थी. पुलिस की पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़े :- बलौदाबाजार हिंसा में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े गिरफ्तार, अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी