सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क अपने और प्रेमिका पर डाला पेट्रोल, प्रपोजल ठुकराने से था नाराज, घटना सीसीटीवी में कैद

0
180

तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के हुजूरनगर इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक सिरफिरे आशिक ने प्रपोजल ठुकराने से नाराज होकर युवती पर पेट्रोल डालने की कोशिश की. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिनदहाड़े यह भयावह मंजर कैद हुआ है.

 

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में युवक को बुर्का पहनी युवती पर पेट्रोल छिड़कते हुए देखा जा सकता है. फुटेज की शुरुआत में युवक दो बुर्का पहनी युवतियों के साथ सड़क किनारे खड़ा दिखाई देता है. उसके हाथ में आधी भरी हुई पेट्रोल की बोतल है और वह उनमें से एक युवती से बातचीत कर रहा है.

 

इसे भी पढ़े :-जयमाल के बाद बिगड़ी दुल्हन की तबियत, फिर खुला राज, दुल्हन पहले से शादीशुदा, बुलानी पड़ी पुलिस

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने युवती से गुस्से में पूछा कि वह उसे क्यों नहीं प्यार करती. जब युवती ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया, तो युवक ने गुस्से में आकर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया. 2 मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में युवक को दो बार युवती पर पेट्रोल डालते हुए देखा जा सकता है. यह पूरी घटना एक व्यस्त सड़क के किनारे हुई, जहां राहगीरों की आवाजाही लगी हुई थी.

 

राहगीरों की सूझबूझ से बची युवती की जानवीडियो में साफ दिखाई देता है कि जब युवती ने युवक की इस हरकत का विरोध किया तो वह और आक्रामक हो गया. तभी कुछ राहगीर वहां पहुंचे और युवक को पकड़कर उसे रोक लिया. उन्होंने तुरंत युवती को वहां से सुरक्षित स्थान पर भेजा और युवक की हरकत के लिए उसे थप्पड़ भी जड़ दिया.

 

इसे भी पढ़े :-चलती बस से कूदी 2 छात्राएं, महाकुंभ जा रही थी बस, दोनों गंभीर रूप से घायल

 

रिपोर्ट के अनुसार, युवती और आरोपी युवक एक-दूसरे को पहले से जानते थे. इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और युवक को हिरासत में ले लिया गया. सोशल मीडिया पर आक्रोशघटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई लोगों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.

 

टॉयलेट रूम के पानी से डॉक्टरों का बना खाना, विडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा