JJohar36garh News। जुलाई महीने की शुरुआत के साथ जनता की जेब पर एक और मार पड़ी है। गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की नई कीमतें लागू हो रही हैं. आज से कुकिंग गैस सिलिंडर और महंगा हो गया है. प्रति सिलिंडर दाम 25 रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं, 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलिंडर 76 रुपये महंगा हुआ है. नई बढ़ोतरी को मिलाकर देखें तो पिछले छह महीनों में 14.2 किलोग्राम वाला सिलिडर 140 रुपये महंगा हुआ है।
अमूल दूध के दाम आज से बढ़ रहे हैं, दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी-गुजरात एक जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे मिलने वाले हैं. अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है. अमूल ने करीब डेढ़ साल बाद अपने दूध के दाम बढ़ाए हैं, जिसकी जानकारी कंपनी ने बुधवार को सभी को दी.
अब एक जुलाई से नया दाम लागू होने के बाद अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताज़ा 46 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 52 रुपये प्रति लीटर के दाम से मिलेगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अमूल के बाद अन्य कंपनियां भी अपने मिल्क प्रोडक्ट के दाम बढ़ा सकती हैं.सिलिडर 140 रुपये महंगा हुआ है.बता दें कि सरकार फिलहाल हर घर को 14.2 किग्रा के 12 सिलिंडरों पर हर साल सब्सिडी देती है. अगर कोई भी घर इससे ज्यादा सिलिंडर खरीदता है तो उसे मार्केट रेट के हिसाब से गैस खरीदनी पड़ती है. मिलने वाली इस सब्सिडी का अमाउंट हर महीने के हिसाब से अलग-अलग होता है. सब्सिडी का रेट क्रूड ऑयल और फोरेक्स रेट पर निर्भर होता है.