Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के मुलुमला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बच्चे के मृत पैदा होने के बाद प्रसूता की मौत हो गई | परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगते हुए हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया | परिजनों ने नार्मल डिलीवरी कराने के चक्कर में रिफर नही करने के कारण यह स्थिति निर्मित होने का आरोप लगाया है | वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन की प्रभारी ललिता यादव इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नज़र आई| मुलमुला पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया | शव को पामगढ़ भेजा जा रहा है, जहां मंगलवार को पोस्टमार्डम किया जायेगा |
मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला निवासी सरोजनी भैना पति विषजीत भैना उम्र 20 वर्ष को दर्द उठाने पर सोमवार की सुबह उसे डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुलमुला में लेकर पहुंचे | जहां चिकित्सा प्रभारी मालती यादव rma की देखरेख में शाम 4 बजे नर्सों के द्वारा नार्मल डिलीवरी कराया गया, नर्सों के बताए अनुसार महिला के पेट से नॉर्मल बच्चा मृत निकला| इस पूरी घटना को हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा महिला को नहीं बताते हुए उनके परिजनों को बताया गया ताकि महिला को किसी भी प्रकार का सदमा ना लगे| इसके बाद चिकित्सा प्रभारी मालती यादव कुछ दवाई लिख कर स्टॉप को बताते हुये घर चली गई | घटना के कुछ देर बाद महिला का बीपी लो हो गया और गर्भवती महिला अचानक जमीन पर अचेत होकर गिर गई| जिससे उसके शरीर पर चोट आई | इसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा 108 को बुलाया गया हॉस्पिटल में 108 पहुंची नहीं पाई थी कि महिला की भी मौत हो गई|
इस घटना के बाद से मृत महिला के परिजन हॉस्पिटल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया | उन्होंने नार्मल डिलीवरी कराने के चक्कर में रिफर नही करने के कारण यह स्थिति निर्मित होने का आरोप लगाया है | मौत की सूचना मिलते ही पामगढ़ तहसीलदार श्रीमति जयश्री पथे और मुलमुला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे साथ ही आश्वासन दिया गया वही मुलमुला पुलिस शव को पोस्टमार्डम के लिए पामगढ़ भेज दिया है और मामले की विवेचना कर रही है |