Friday, November 22, 2024
spot_img

Pamgarh : मां, बेटे और मामा की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, मनाने में लगे 6 घण्टे

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में कैप्सूल से बाईक सवार मां, बेटे और मामा की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों ने शव मौके पर रखते हुए चक्का जाम कर दिया। गुस्साएं परिजनों को मनाने में प्रशासन को लगभग 6 घंटे लग गए। प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 25 25 हजार रूपए की तात्कालिक मदद की। जिसके बाद रास्ता खोला गया। इस दौरान मुख्य मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।

मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग 10 बजे की है। दरअसल रिंगनी निवासी मृतिका कीर्ति भैना 48 वर्ष का मायके बिलासपुर जिला के जैतपुर मल्हार में है, पिता की तबियत खराब होने कारण उन्हें देखने के लिए पिछले चार दिनों से मृतिका कीर्ति अपने 8 वर्षीय पुत्र परमेश्वर के साथ गई हुई थी। आज सुबह वह अपने 25 वर्षीय भाई ओमेश्वर के साथ बाइक से वापस घर आ रही थी। वे राहौद और धरदेई पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही कैप्सूल ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाईक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से घबराए कैप्सूल चालक वाहन लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान सड़क किनारे खड़े अन्य लोग भी उसके चपेट में आने लगे जिन्होंने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई, इस दौरान कैप्सूल एक बाइक और दो साइकल को रौंद डाला, बाईक के चिथड़े उड़ गए जबकि एक साइकिल तो कैप्सूल में ही फंसा रहा जो रास्ते भर घसीटता हुआ पकरिया के जंगल तक गया। जहां चालक वाहन रोककर फरार हो गया।

इधर घटना के बाद से गुस्साए परिजन सड़क जाम करके रास्ते में ही बैठ गए, घटना की जानकारी मिलते ही पामगढ़ तहसीलदार जयश्री पथे और नायाब तहसीलदार अभिजीत राजभानु मौके पर पहुंचे। वही शिवरीनारायण और पामगढ़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी गुस्साए परिजन को मनाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बात नहीं जम पा रही थी।शाम 4 बजे परिजनों को मनाने में कामयाबी मिली। जिसके बाद परिजनों को तत्कालीन मुआवजा राशि सौंपा गया। जिसके बाद मौके से शव को पोस्टमार्डम के लिए शिवरीनारायण  भेजा गया।वही पामगढ़ पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। फरार वाहन चालक पर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles