अनुपम खेर ने माँ के लिए अमेरिका से लाया पर्स, शगुन के तौर पे डाले 500 रुपये, फिर ने देखें माँ ने क्या कहा

JJohar36garh News|अनपुम अक्सर अपनी मां दुलारी के साथ वीडियो बनाते रहते हैं और इसे फैंस के लिए शेयर करते हैं. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) अमेरिका से लौटे हैं. वहां से अभिनेता अपनी मां दुलारी खेर के लिए एक प्यारा सा पर्स लेकर आए जो उनकी मां को खूब पसंद आया जो कि वीडियो में देखा जा सकता है. कू एप पर वीडियो साझा करते हुए अनुपम लिख रहे हैं, ‘अमेरिका से जो मैं बैग लाया हूं वह दुलारी को बहुत ही पसंद आया है, लेकिन इसमें केवल 500 रखने से वह खुश नहीं हुई थीं, लेकिन जब उनसे बैग लेकर मॉडल की तरह वॉक करने को कहा तो उन्होंने खुशी-खुशी ऐसा किया, साथ में अपनी तरफ से कुछ और एक्टिंग जोड़ दी. उन्हें इस बात का कोई आइडिया नहीं कि वह कितनी चर्चित हैं. वह कहती हैं कि लोग मास्क में भी उनको पहचान लेते हैं, यह लाइफ का सबसे इनोसेंट पार्ट है’

See also  UGC ने कैथल की NIILM विश्वविद्यालय को किया डिफॉल्टर घोषित, छात्रों में बढ़ी चिंता

अनुपम खेर को हाल ही में ‘द हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका’ ने हाल ही में सम्मानित किया था।