माँ और उसके दो साल के बच्चे की हत्या, पति फरार

Johar36garh (Web Desk)|मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना अंतर्गत आने वाले लगरा गांव में डबल मर्डर होने की खबर है। इस गांव में रहने वाली एक महिला और उसके 2 साल के बच्चे की, बड़ी ही निर्मलता के साथ हत्या कर दी गई। हत्या कांड की शिकार हुई महिला का नाम लता चंद्राकर है। उसका पति बसंत चंद्राकर घर से फरार है। पति पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है। मुंगेली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी तेजराम पटेल इस वक्त मौके पर मौजूद हैं। और पूरी तत्परता से मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं।
लगरा निवासी कृषक 45 वर्षीय बसंत चंद्राकर की पत्नी 42 वर्षीया लता और दो वर्षीय बच्चे का शव घर पर मिला है, शवों को धारदार हथियार से घातक चोटें पहुँचाई गई हैं। वहीं पति बसंत फ़रार है,पुलिस को संदेह है कि पति ने ही यह नृशंस हत्या की है।
बसंत चंद्राकर और लता चंद्राकर के आठ बच्चे हैं,और मारा गया दो वर्षीय बच्चा सबसे छोटा था। फ़िलहाल तक संदेही और फरार बसंत चंद्राकर के पिता इतवारी ने बताया
“रात को घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सोने चले गए..सात बच्चे हमारे घर पर ही थे, जबकि सबसे छोटा पोता बड़ी बहू और बेटा के साथ था.. सुबह खेत जाने को तैयार हो रहे थे तब पता चला कि बहू और पोते की लाश पड़ी है और बसंत ग़ायब है.. तो पुलिस को सूचना दिए हैं”
घटनास्थल पर पुलिस मौजुद है और विवेचना जारी है। पंक्तियों के लिखे जाने तक पति का कोई पता नहीं चल पाया था उसकी तलाश जारी थी। पुलिस अभी तक नृशंस हत्या का कारण भी नहीं तलाश पाई है।

See also  छत्तीसगढ़-बीजापुर में कांग्रेस नेता और सरपंच व ग्रामीण गिरफ्तार, भाजपा पर पडयंत्र का लगाया आरोप