Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कोविड़ हॉस्पिटल में एक बच्चे की मौत हो गई। उसकी उम्र महज 4 माह थी। तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई |
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के परिजन चंद्रपुर से बालोद आये थे. बच्चे उनकी तबियत बिगड़ने पर टटेंगा क्वारंटाइन सेंटर से उन्हें कोविड़ हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. जहां बच्चे की मौत हो गई. अभी मृतक बच्चे की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है.
बालोद जिला हॉस्पिटल के डॉ रात्रे ने बताया कि मृतक बच्चे निमोनिया से पीड़ित था, और साँस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसकी वजह से साँस नली में पानी भर गया था.