माता-पिता की गैस सिलेंडर से कूचलकर कर दी हत्या, छोटे भाई की पत्नी ने भाग कर बचाई जान

JJohar36garh News। बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की गैस सिलेंडर से कूचलकर हत्या कर दी ( Son killed his parents ).आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. बेटे ने सिर्फ 2 हजार के लिए अपने मां-बाप की हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने के दौरान जब आरोपी की नजर अपने छोटे भाई की पत्नी पर पड़ी तो वह पागलों की तरह उसे भी जान से मारने के लिए दौड़ा लेकिन घर से भागकर महिला ने खुद की जान बचाई. वहीं आरोपी अजय शवों के पास करीब दो घंटे तक बैठा रहा.

पुलिस के मुताबिक, खुटाही गांव निवासी अजय सहनी (32) ने बीती रात सोए हुए पिता शम्भु सहनी और माता शारदा देवी के सिर पर एक छोटे गैस सिलेंडर से प्रहार कर दोनों की हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी में आरोपी अजय दिल्ली से गांव आ गया था. इसके बाद से वह अक्सर अपने माता-पिता से पैसे की मांग करता था. पिछले कई दिनों से वह 2 हजार की मांग कर रहा था. शनिवार की सुबह भी उसने फिर से पैसे की मांग की. जिस पर उसके माता-पिता ने मना कर दिया. इसके बाद अजय ने 2 हजार रुपए नहीं मिलने पर मां-बाप की बेरहमी से हत्या कर दी.चहता था माता-पिता सारी संपत्ति बेचकर उसे दें पैसाआरोपी अजय मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा है.

See also  1 दिसंबर से पेंशनर्स के लिए बड़े बदलाव, जानें कैसे पड़ेगा असर

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह हमेशा माता- पिता से झगड़ा करता था और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देता था. आरोपी चाहता था कि माता-पिता सारी संपत्ति बेचकर पैसा उसको दें. लेकिन परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. इसी बात से गुस्से में आकर उसने मां-बाप की हत्या कर दी.अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अजय को हिरासत में ले लिया है. हत्या के कारणों का पता नही चला है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.सरैंया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपी अजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है. अजय सहनी (32) ने बीती रात सोए हुए पिता शम्भु सहनी और माता शारदा देवी के सिर पर एक छोटे गैस सिलेंडर से प्रहार कर दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

See also  बम धमकी : तुर्किये के हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों को लाने के लिए विस्तारा भेज रहा वैकल्पिक विमान