मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर की तीन महिलाओं के साथ एक तांत्रिक ने रेप किया। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने जमीन से गड़ा धन निकालने का लालच देकर महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आलोट नगर के एक परिवार के सदस्य की तांत्रिक से मुलाकात हुई। इस तांत्रिक ने उसे जमीन में गड़ा धन निकालने का लालच दिया। तांत्रिक के जाल में वह व्यक्ति फंस गया और तांत्रिक को अपने घर ले गया। इस तांत्रिक ने घर के लोगों के गले में ताबीज बांधने को दिया। जमीन से गड़ा धन निकालने के लिए ताबीज बांधने के बाद घर में किसी पुरुष के न रहने की शर्त रखी।
पुलिस को दिए गए पीड़ित पक्ष के बयान के अनुसार, तांत्रिक ने परिवार के दो सदस्यों पिता और पुत्र के मेहंदीपुर जाने के बाद महिला और उसकी पुत्री और रिश्ते की बहन को बारी-बारी से पानी के साथ नशीली वस्तु दी, फिर उनके साथ दुष्कर्म किया। राजस्थान का निवासी तांत्रिक बलवीर सिंह अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
परेशानियां दूर करने का दावा
राजस्थान निवासी बलवीर बैरागी निवासी बेगू जिला चित्तौड़ ने आलोट आया था और वह खुद को तांत्रिक बताकर लोगों के परेशानियां दूर करने का दावा करता था. तांत्रिक आलोट में एक परिवार के घर रुका हुआ था. तांत्रिक बलवीर बेरागी ने घर के लोगों को गड़ा धन निकलने का लालच दिया था.
7 दिन में 3 महिलाओं से दुष्कर्म
जानकारी में सामने आया है की आरोपी तांत्रिक बलवीर ने घर के पुरुषों को कहीं भेज दिया और घर में महिलाओं को पवित्र जल बताकर कुछ पिलाया और उन्हें बेहोश कर 7 दिनों में 3 घर की तीनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया.
एसडीओपी ने कही कार्रवाई की बात
मामले में एसडीओपी ने बताया कि तांत्रिक द्वारा तीन महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िताओं के बयान लिए जा रहे हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.