जांजगीर : शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील विडियो, प्रेमी ने दी वायरल की धमकी, युवती ने की आत्महत्या, आरोपी कोरबा से गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील विडियो, प्रेमी ने दी वायरल की धमकी, युवती ने की आत्महत्या, आरोपी कोरबा से गिरफ्तार  : जांजगीर जिला में अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने के बाद युवती ने आत्महत्या कर ली थी| आत्महत्या करने के लिए प्रताड़ित करने वाला आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है| आरोपी के विरूद्ध धारा 108 bns के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर गया भेजा गया है | घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है |

 

इसे भी पढ़े :-20 लाख का होम लोन 20 साल के लिए, कम ब्याज और आसान किस्तों पर, जाने कोटक महिंद्रा बैंक की योजना

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका एवं आरोपी दोनों एक दूसरे को जानते पहचानते थे और प्रेम संबंध होने से शादी का बातचीत चल रहा था| तभी आरोपी मनमोहन के द्वारा मृतिका के साथ किसी अन्य के साथ अवैध संबंध है कहकर शादी करने से मना करने लगा | पूर्व में आरोपी के द्वारा मृतिका का रखा हुआ निजी फोटो और वीडियो जिसमें कुछ अश्लील फोटो वीडियो भी था|

See also  छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशील पहल से दिव्यांगजनों को तत्काल मिल रही ट्रायसायकल एवं बैसाखी

 

इसे भी पढ़े :-पुरुष के पेट मे बच्चेदानी, सीटी स्कैन की रिपोर्ट देखकर मरीज़ के साथ डॉक्टर सकते में, हैरत में लोग

 

जिसको वायरल कर दूंगा का कर धमकाने लगा और मृतिका के साथ-साथ उसके परिजन को भी मैसेज करते हुवे वीडियो/फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था और शादी करने से मना कर रहा था जिस बात से प्रताड़ित होकर दिनांक 13.02.2024 मृतिका चूहा मार दवा सेवन कर आत्महत्या कर लिया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में मर्ग जांच पर से अपराध क्रमांक 145/25 धारा 108 bns कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : नदी से रेत की अवैध खुदाई, लगे है बड़ी-बड़ी मशीने, प्रशासन मौन, सरकार को लाखों के राजस्व की हानि

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं DSP श्री जितेंद्र खूंटे के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी मनमोहन कश्यप निवासी नान बाका थाना काटघोड़ा जिला कोरबा को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

See also  छत्तीसगढ़-कवर्धा में कल होगा राज्योत्सव, लोकगायक अनुज शर्मा गीतों से बांधेंगे समां

 

जांजगीर : घर में महिला की मिली लटकती हुई लाश, जाँच में जुटी नवागढ़ पुलिस