मध्यप्रदेश : CM शिवराज बोले- डॉ.मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने जो बलिदान दिया था, उस मोदी सरकार ने पूरा किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज ऐसे सपूत को श्रद्धांजलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं, जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा-370 हटी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के संस्कारित पुजारी थे। उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, आज हम सबको यह कहते हुए प्रसन्नता है कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर जो बलिदान दिया था, भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व मे उस संकल्प को पूरा किया है। कश्मीर से धारा-370 हटी है। अब मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनंसघ की स्थापना जिन आदर्शों के लिए हुई थी, उन एक-एक आदर्शों व सपनों को पूरा किया जा रहा है। डॉ. मुखर्जी हमारे आदर्श हैं और उनके बताए हुए मार्ग व आदर्शों पर ही भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार चल रही है और उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है।

See also  गुजरात से इंदौर शहर में आ रहा है नकली घी, 1015 किग्रा जब्त, 'सांची' के नाम से बेच रहे थे इसको

डॉ. मुखर्जी का एक-एक सपना हो रहा साकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा- 370 हटाने को लेकर जो संकल्प लिया था और उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा देकर जेल गए थे एवं वहीं पर उनका बलिदान हुआ था, आज वह संकल्प पूरा हुआ है। आज हम सबके लिए गौरव है कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान जिस संकल्प को लेकर हुआ था वह संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा हुआ है और कश्मीर से धारा-370 खत्म हो गई है। आज उनका पूरा संकल्प साकार हो रहा है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता व जनमानस उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यह संकल्प है कि जो हम नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है। यह संकल्प भी जल्द पूरा होगा।

See also  करंट लगने से दादी और पोते की मौत