मध्‍यप्रदेश पुलिस की नकबजनी, लूट और ठगी के नेटवर्क पर प्रभावी कार्यवाही तीन दिनों में 1 करोड़ 64 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद

भोपाल 
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों (चोरी, लूट, नकबजनी एवं धोखाधड़ी) के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन दिनों में महत्‍वपूर्ण सफलता दर्ज की गई है। प्रदेश के गुना, इंदौर, खरगोन, जबलपुर, सागर, छतरपुर और कटनी पुलिस ने नकबजनी, लूट और ठगी के नेटवर्क पर त्वरित कार्रवाही कर न केवल शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके कब्जे से कुल 1 करोड़ 64 लाख रूपए से अधिक की संपत्ति बरामद की है।

गुना: दो बड़ी सफलता कुल 88 लाख 53 हजार रूपए की संपत्ति जब्‍त
थाना विजयपुर एसआईटी ने गेल टाउनशिप में हुई नकबजनी घटना का पर्दाफाश किया है। तकनीकी विवेचना से एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से 84 लाख 03 हजार रूपए मूल्‍य के सोने के आभूषण एवं नगदी बरामद की है। इसी प्रकार थाना कोतवाली पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाले  आरोपी को गिरफ्तार कर 4 लाख 50 हजार रूपए के जेवर और नगदी जब्त की है।

See also  पीजी स्टूडेंट ने लगाया गंभीर आरोप: प्रताड़ना से 22 किलो वजन घटा, OT से बेदखल करने की धमकी

इंदौर: ‘बंटी-बबली’ स्टाइल में चोरी का पर्दाफाश
राऊ थाना पुलिस ने फिल्म से प्रेरित होकर ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का मात्र 48 घंटे में पर्दाफाश‍किया है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से 16 लाख 17 हजार रूपए के सोने-चांदी के आभूषण व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किए है।

सागर: लूट का त्वरित खुलासा
जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में हुई 14 लाख की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 10 लाख 40 हजार रूपए नगद और घटना में प्रयुक्त वाहन सहित कुल 11 लाख 90 हजार की संपत्ति जब्त की है।

जबलपुर: 30 से अधिक अपराध करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
थाना माढ़ोताल पुलिस ने एक आदतन अपराधी अज्जू उर्फ गणेश (जिस पर 31 अपराध पूर्व से दर्ज हैं) को गिरफ्तार कर 8 चोरियों का खुलासा किया। आरोपी से सोने-चांदी के जेवर, एलईडी टीवी और एक्टिवा सहित कुल 9 लाख रूपए की संपत्ति जब्‍त की है।

See also  खगोलशास्त्री महर्षि वाल्मीकि, जब ‘शोक’ से ‘श्लोक’ जन्मा और विज्ञान झुका श्रद्धा से

छतरपुर: सूने मकान की चोरी का खुलासा
थाना किशनगढ़ पुलिस ने ग्राम कुपी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, तीन मोबाइल और मोटरसाइकिल सहित कुल 7 लाख रूपए की संपत्ति जब्‍त की है।

खरगोन (₹20 लाख): अंतर्राज्यीय ठग गिरोह पकड़ा गया
बेड़िया थाना पुलिस ने नकली सोना थमाकर असली जेवर व नकदी ठगने वाले यूपी और हरियाणा के अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 17 लाख रूपए नगद और 3 लाख रूपए के आभूषण बरामद किए।

कटनी: सस्ते सोने के नाम पर डकैती करने वाला गिरोह गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने सस्ते सोने' के नाम पर ठगी और लूट करने वाले अंतर्राज्यीय पारधी गिरोह को गिरफ्तार किया है। छिंदवाड़ा निवासी फरियादी को आरोपियों ने सस्ते दाम में 7-8 किलो सोना देने का झांसा देकर कटनी बुलाया। जब पीड़ित 8 लाख रूपए लेकर पहुंचे, तो पारधी गिरोह के सदस्यों ने चाकू अड़ाकर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल लूट लिए और फरार हो गए। गईं। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर कैलवारा बायपास के पास घेराबंदी कर 4 पुरुषों और 2 महिलाओं (कुल 6 आरोपी) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 8 लाख रूपए नगद, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, 4 चाकू, 6 मोबाइल फोन और ठगी के लिए इस्तेमाल नकली सोने की गिन्नियां (वजनी 250 ग्राम) सहित कुल 11 लाख 45 हजार रूपए की संपत्त्ति जब्‍त की है।

See also  PCC चीफ पर बरसे विधायक: महाकाल दर्शन पर आपत्ति, हज जाते तो फूल बरसाते!

इन कार्यवाहियों से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश पुलिस गंभीर अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रति पूर्णतः सक्रिय, तत्पर और संवेदनशील है। तकनीकी संसाधनों के उपयोग, उत्कृष्ट टीम वर्क और त्वरित फील्ड एक्शन के माध्यम से पुलिस ने अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। ऐसी कार्यवाहियाँ प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं नागरिकों के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत बना रही हैं।