Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ तनौद में शुक्रवार को महानदी का पानी घुस गया, जिससे चारों तरफ जलमग्न हो गया | 
ग्राम पंचायत तनौद में महानदी का जलस्तर बढ़ने से खोरसी और तनौद मार्ग फुकी नाला पुलिया, से पानी ऊपर चल रहा है
ग्राम पंचायत तनौद में महानदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है गांव की ओर पानी घुस रहा है