VIDEO : महानदी का पानी घुसा तनौद में, गांव का मार्ग हुआ बाधित

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ तनौद में शुक्रवार को महानदी का पानी घुस गया, जिससे चारों तरफ जलमग्न हो गया |

गांव में पहुचने वाले नाले और रास्ते में नदी का पानी आने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है |

ग्राम पंचायत तनौद में  महानदी का जलस्तर बढ़ने से खोरसी और तनौद मार्ग फुकी नाला पुलिया, से पानी ऊपर चल रहा है

ग्राम पंचायत तनौद में महानदी का जलस्तर बढ़ता ही  जा रहा है गांव की ओर पानी घुस रहा है
See also  नाबालिग लड़की को भगाने से नाराज परिजनों ने युवक की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई, इलाज के दौरान मौत