बलरामपुर | राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के अधिसूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के तहसील राजपुर में वन ग्राम/असर्वेक्षित ग्राम जिसका संदर्भ एवं चालू शीट उपलब्ध नहीं है, उनका राजस्व सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया था। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया है कि सर्वेक्षित ग्राम महंगई पटवारी हल्का नम्बर 06 तहसील राजपुर का राजस्व सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण होने पश्चात् सीमा सत्यापन, स्थल निरीक्षण, सर्वे नम्बर का सत्यापन कर कब्जेधारियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिसकी कुल संख्या 148 है एवं इसी के आधार पर ग्राम का कुल रकबा निकाला गया है। सर्व साधारण को इस प्रारंभिक प्रकाशन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि कब्जेधारियों की सूची कार्यालय राजस्व निरीक्षण मण्डल झिंगो तहसील राजपुर में उपलब्ध है। उक्त सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो अपना दावा लिखित में कार्यालय राजस्व निरीक्षण मण्डल झिंगो तहसील राजपुर में 30 अक्टूबर 2019 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। समय-सीमा के बाद दावा आपत्ति पर विचार नहीं विचार नहीं किया जाएगा।