Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के शिवरीनारायण महानदी में एक महिला बहती हुई देखी गई, तत्काल बचाव दल ने नाव की मदद से महिला को उफनती नदी के बीच से सुरक्षित बहार निकला| महिला को शिवरीनारायण पुलिस की मदद से फौरन खरौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया | घटना शनिवार के शाम की है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला शिवरीनारायण के वार्ड क्र 13 की रहने वाली है, इससे पहले भी महिला ने इस तरह की हरकत की थी जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बचाया गया था |सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद में इलाज के कुछ देर बाद वह अपने पति के साथ स्वास्थ्य होकर घर चली गई |