रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के लिए नागपुर रवाना हो गए। वे सोमवार को नागपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करेंगे। इसके बाद उत्तर नागपुर और पूर्व नागपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात 8.30 बजे सीएम बघेल दक्षिण-पश्चिम नागपुर में आमसभा करेंगे। नागपुर रवाना होने से पूर्व सीएम ने पत्रकारों से बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीन दिनों का उनका कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार अच्छी स्थिति में है।