साइकिल से अपने राज्य जा रहे 57 प्रवासी मजदूरों पर मामला दर्ज, साइकिल जप्त

Johar36garh (Web Desk)| कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच नवी मुंबई से हजारों किलोमीटर की यात्रा पर निकले 57 प्रवासी मजदूरों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान इन प्रवासी मजदूरों को साइकिलें बेचने वाले 3 दुकान मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है ।

जिस वक्त गश्त पर कुछ पुलिसकर्मी बुधवार को निकले थे तो उन्होंने तड़के नवी मुंबई में महापे के पास लोगों के एक समूह को साइकिलों से जाते देखा। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ किए जाने पर मजदूरों ने बताया कि रोजगार नहीं रहने और खाने-पीने का सामान खत्म होने के बाद वे नवी मुंबई के तुर्भे और आसपास के इलाके से उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में अपने घर जाने के लिए निकले हैं।

उन्होंने बताया कि तुर्भे और पास के इलाके में तीन दुकानों से इन लोगों ने साइकिलें खरीदी थी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद 57 प्रवासी मजदूरों को तुर्भे थाना ले जाया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया।

इन सभी प्रवासी मजदूरों की साइकिलें जब्त कर ली गईं हैं। इसके साथ ही इन मजदूरों को साइकिल बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन राणे ने बताया कि बाद में मजदूरों को नवी मुंबई में अपने घर जाने दिया गया और उन्हें पर्याप्त खाना और अनाज भी मुहैया कराया गया ।

Join WhatsApp

Join Now