हाथियों का पृथ्वी का सबसे समझदार जानवर माना जाता है. वह अपने परिवार और बच्चों से बेहद लगाव रखता है. साथ ही इंसानों की तरह सी पूरे परिवार के साथ रहना पसंद करना है. यही नहीं कई बार हाथी अपनी रेखरेख करने वाले यानी महावत से भी इतना घुलमिल जाते हैं उनके बिना रह नहीं पाते. सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला. जिसमें एक हाथी को उस वक्त बहुत गुस्सा आ गया जब उसके महावत ने एक अन्य हाथी की पीठ पर बैठने की गलती कर दी. उसके बाद हाथी ने जो किया वह देखने लायक था.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी इलायाराजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यह हाथी नहीं चाहता कि उसका महावत दूसरे हाथी के पास जाए. शोध में साबित होता है कि मानव जानवरों के लगाव एक बच्चे की तरह अपने देखभाल करने वाले के प्रति प्रदर्शित व्यवहार के पैटर्न पर आधारित होते हैं”
इस वीडियो में देखा जा सकता है किसी स्थान पर एक हाथी खड़ा हुआ है. पास में दो शख्स भी खड़े हुए हैं तभी एक शख्स हाथी की पीठ पर सवार होने लगता है. वह हाथी की सूंड़ के सहारे उसकी पीठ पर चढ़ जाता है और गर्दन के पास जाकर बैठ जाता है. तभी एक अन्य हाथी की नजर उस शख्स पर पड़ जाती है. ये सब देखकर हाथी को गुस्सा आ जाता है और वह तेजी से भागता हुआ हाथी के पास आ जाता है और उस शख्स को नीचे उतारने की कोशिश करने लगता है.
इसके लिए वह बार-बार अपने अगले पैर उठाकर हाथी को मारने की कोशिश करता है. और वह तक तक ऐसा करता रहता है जब तक कि वह शख्स हाथी की पीठ से नीचे नहीं उतर आता. दरअसल, जो शख्स हाथी की पीठ पर बैठा था वह दूसरे हाथी यानी जिस हाथी को गुस्सा आया था उसका महावत था. अपने महावत द्वारा दूसरे हाथी की पीठ पर बैठना उस हाथी को पसंद नहीं आया और उसे गुस्सा आ गया. इसीलिए हाथी ने उसे नीचे उतारने के लिए हमला कर दिया.(Agency)