महतारी वंदन योजना 2.0, जारी करने जा रहे हैं फिर से फॉर्म, जाने क्यों

0
70

रायपुर।

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने महिलाओं को सबल बनाने के लिए खास ‘महतारी वंदन योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए भुगतान किए जाते हैं। हालांकि हाल ही में इस योजना के माध्यम से फर्जीवाड़ा की खबर भी सामने आई थी, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 35 हजार से अधिक महतारियों के पैसे रोक दिए गए हैं। वहीं, महतारी वंदन योजना का लाभ लेने से कई महिलाएं वंचित रह गईं थी, जिनके लिए अब जल्द ही एक और मौका मिलने वाला है।

 

महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन फार्म भरने वाला गिरफ्तार, चलाता है इंटरनेट कैफे सेंटर

 

इसकी जानकारी खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना 2.0 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम फिर से फॉर्म जारी करने जा रहे हैं, ऐसी महिलाएं जो छूट गईं, उन्हें फिर से मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि, इसे निकाय चुनाव के बाद जारी किया जाएगा। मंत्री राजवाड़े ने बताया कि इस वक्त 38 हजार के करीब महिलाओं को योजना की राशि नहीं मिल पा रही है। इसमें अलग-अलग कारण सामने आए हैं, अकाउंट आधार से लिंक न होना, खाता बंद होना या दूसरा खाता शुरू करना। इसमें हर केस को देखकर व्यवस्था ठीक करने और महिलाओं को पैसे दिए जाने पर विभाग ने काम शुरू कर दिया है।

महतारी वंदन योजना में बड़ा बदलाव, रोके गए 38 हजार 54 हितग्राहियों का पेमेंट, चेक करें अपना खाता

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here