जांजगीर जिला में महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के सारागांव में 7 लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.

सारागांव थाने के टीआई डीआर टण्डन ने बताया कि गाड़ामोर संजयग्राम  रघुनाथ कश्यप पिता इतवारी कश्यप 22 वर्षीय महुआ शराब बेचने के फ़िराक में था  |  सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने दबिश दी और दो जेरिकीन में रखी 7 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया. साथ ही, शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया है |

See also  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देखी छपाक