Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले के मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह से वापस लौट रही सिटी बस के पलटने की खबर मिली है. हादसे में 20 से 25 लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है. चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक घाट में टर्निंग काटते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद सभी लोगों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है.