मैनपाट में जमीं बर्फ, छत्तीसगढ़ का शिमला

Johar36garh (Web Desk) सरगुजा जिले के विंध्य पर्वतमाला पर समुद्रतल से करीब साढ़े तीन हजार फीट की ऊंचाई पर बसे मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, समुद्र तल से ऊंचाई, रमणीय स्थल व ठंड के दिनों में बर्फबारी शिमला में होने का अहसास कराती है। मैनपाट की खूबसूरती देखनी हो तो फिर ठंड और बारिश के दिनों में यहां आए। इन दिनों यहां का सौंदर्य चरम पर होता है। गर्मी के दिनों में भी यहां का तापमान काफी ठंडा रहता है। इसलिए हर मौसम में पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करता है।


See also  कड़ाके की ठंड में नवजात शिशु को फेंका नाले में, राजनांदगांव जिले की घटना