Thursday, September 19, 2024
spot_img

गंगरेल में किए कार्यों का अब तक भुगतान नहीं, जिलाधीश से शिकायत

धमतरी । गंगरेल क्षेत्र में इन दिनों सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से जारी है। जिसमें केंटीन, वाहन पार्किंग, गार्डन सौंदर्यीकरण, फेंसिंग बार लगाना जैसे कार्य किए जा रहे हैं। जिसमेंं स्थानीय मजदूर कार्यरत हैं। जिसका उन्हें पारिश्रमिक नहीं मिल पाया है। शिकायत लेकर बरारी के मजदूर कलेक्टोरेट पहुंचे।
मजदूरों ने लिखित शिकायत में बताया कि गंगरेल में गार्डन के अंदर केंटिन रूम का कार्य, रेस्ट हाऊस के बाजू में प्रोटेक्शन कार्य, बार फेंसिंग, मां अगारमोती और शीतला मंदिर के पास वाहन पार्किंग के कार्य 3 ठेकेदारों के अधीन रहकर किया गया। जिसका 1 लाख 18 हजार 962 रूपए बकाया है। इसमें 34 मजदूरों का 93 हजार 300 रूपए मजदूरी है बाकि मटेरियल का भुगतान है। मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार टिकरापारा रायपुर के मोनेश कुमार, चंगोराभाठा रायपुर के पीयूष कुमार और ग्राम कोर्रा धमतरी के योगेश्वर प्रसाद सेे जब संपर्क करने की कोशिश की जा रही है तो उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस काम को किए 3-4 माह बीत चुके हैं। दिवाली के पहले उनकी मजदूरी मिल जाएगी तो सुविधा होगी। मांग करने वालों में मोतीलाल यादव, कांति, कुमारी, मीनाक्षी, ओमिन, आशा, अरूण, डोमन, केदार, दशरथ, पुरूषोत्तम आदि शामिल हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles