मजदूरों को ले जा रही डंपर पलटी, 15 मजदूरों की मौत

JJohar36garh News|महाराष्ट्र (maharashtra) के बुलढाणा जिले (Buldhana) में समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए मजदूरों को ले जा रहे वाहन के पलट जाने से कम से कम 15 मजदूरों की मौत (Buldana Road Accident) हो गई है. जानकारी के अनुसार, समृद्धि राजमार्ग परियोजना पर काम चल रहा है. सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया.

इसके कारण इसमें सवार 16 मजदूर दब गए. हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी 5 मजदूरों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

See also  दो बोरा में भर के सिक्के लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचा मजदूर, कहा विधानसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल करना है