JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) ने नरियरा के भगत कुआँ में लगातार दूसरे दिन बैठक कर के एस के महानदी पावर कम्पनीं लिमिटेड के द्वारा किये गए तालाबंदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, एचएमएस यूनियन ने मांग किया है कि 10 वर्षो से कार्य कर रहे मजदूरो को वेज रिविज़न किया जाना चाहिए, आज की महंगाई में इतने कम वेतन में मजदूरो का जीवन निर्वाह मुश्किल है, इसलिए मजदूरो को वेज रिविज़न होना ही चाहिए।
आपको बता दे 18 जनवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय में बैठक होगी, अगर बैठक में मजदूरो का वेज रिविज़न नही किया जाता तो एचएमएस यूनियन के पास सारे विकल्प खुले है, आज के बैठक में विश्वनाथ प्रसाद साहू, शेरसिंह राय बलराम गोस्वामी, दुर्गेश यादव महेंद्र निर्मलकर, मुकेश राठौर, संगम सिहानी, राजकुमार निर्मलकर, मुकेश दुबे, विनय मरावी, शंकर कैवर्त्य, अजय पटेल, सत्येंद्र कैवर्त्य सहित भारी संख्या में मजदूर शामिल हुए।