बिलासपुर : मजदूरों ने किया शनीचरी रपटा जाम, महिला मजदूर की मौत का मामला

JJohar36garh News|बिलासपुर अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है मजदूरों ने रपटा पुल को जाम कर दिया जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई है प्रशासन का कोई भी व्यक्ति भी वहां पर मौजूद नहीं है।

आपको बताते चलें कि 2 दिन पहले सीएमडी चौक के पास हुए एक्सीडेंट पर एक मजदूर महिला की मौत हो गई थी उससे प्रशासन द्वारा अभी तक हर्जाना भी नहीं दिया गया है। इस कारण ही मजदूरों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया है।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/sadak-kinare-kam-kar-rahe-majduro-per-chadha-de-kar/

Join WhatsApp

Join Now