Friday, December 13, 2024
spot_img

धान कटाई के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा, फसल और थ्रेसर मशीन जलकर खाक

बलौदा

छत्तीसगढ़ के बलौदा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में धान कटाई के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक्टर इंजन से उठी चिंगारी ने खलिहान में रखी धान की खरही, थ्रेसर मशीन और ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने तेजी से पूरे खलिहान को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, किसान राजकुमार बिंझवार अपने कोठार में ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन से धान मिसाई करवा रहे थे. खलिहान में करीब 3 एकड़ की फसल रखी हुई थी. कटाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी ने फसल में आग लगा दी. आग इतनी तेजी से फैली कि खलिहान में रखा लगभग डेढ़ एकड़ धान पूरी तरह जलकर राख हो गया. साथ ही, ट्रैक्टर का इंजन और थ्रेसर मशीन भी आग की चपेट में आकर खाक हो गए. इस आगजनी से किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रशासन से किसान ने उचित मुआवजे की मांग की है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles