Johar36garh (Web Desk)|उत्तर प्रदेश के औरैया में मां और 3 मासूम बेटियों की मौत से सभी हैरान हैं. लोगों में चर्चा है कि आखिर में ऐसा क्या हुआ? जो मां और तीन मासूम बेटियों के साथ फांसी के फंदे पर लटकने को मजबूर हुई. दिवियापुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी मच गई, जब पुलिस को सूचना मिली सेहुद गांव में मां और उसकी 3 मासूम बेटियां फांसी पर लटकी हैं. पुलिस को जानकारी होते ही दिवियापुर एसओ द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. वहीं फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. घटना करीब दिन के 10 बजे के लगभग बताई जा रही है, जब दिवियापुर थाना क्षेत्र के सेहुद गांव निवासी कुलदीप काम पर गया हुआ था. वह दोपहर में घर लौट कर आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कुलदीप ने अपनी पत्नी साधना को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
जब काफी देर हो गई तो कुलदीप ने पड़ोसी के घर से अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी साधना के साथ उसकी 3 मासूम बेटियां धोती के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी हुई थीं. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य के लिए जुट गई.
पुलिस घटनास्थल पर लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. अभी तक जो निकल कर आया है, उसके अनुसार कुलदीप (उम्र 30 साल) अपनी पत्नी साधना (उम्र 28) और तीन बेटियों के साथ रहता था. तीनो बेटियां गुंजन (7 वर्ष), अंजुम (3 वर्ष) और सबसे छोटी बेटी 2 माह की बताई जा रही है. जब कुलदीप काम पर गया और आकर देखा तो पत्नी एवं तीनों मासूम बेटियां फांसी पर लटकी हुई थीं.
अभी जांच चल रही है. आगे की जानकारी में सामने आया काफी समय पहले कुलदीप एवं साधना का मेंटिनेंस को लेकर विवाद चल रहा था. अब दोनों बच्चों के साथ आराम से रह रहे थे. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.