अंडे और दही से घर पर ही बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर, बाल बनेंगे स्मूद और शाइनी

आजकल प्रदूषण, धूप और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण बालों की प्राकृतिक चमक और मजबूती खोने लगती है। महंगे हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी लंबे समय तक फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे बेहतर और सुरक्षित विकल्प साबित हो सकते हैं।

अंडा और दही दोनों ही प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं, जो बालों को जड़ से पोषण देकर उन्हें मुलायम, घने और शाइनी बनाते हैं। इन दोनों से बना नेचुरल कंडीशनर आपके हेयर केयर रूटीन को आसान और असरदार बना सकता है।

क्यों फायदेमंद है अंडा और दही?

अंडा

अंडे में प्रोटीन, बायोटिन और विटामिन डी होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है।

यह डैमेज हेयर को रिपेयर करता है।

ड्राई और रूखे बालों में नमी लाता है।

दही

दही में लैक्टिक एसिड और जिंक पाया जाता है।

यह स्कैल्प को क्लीन रखता है और डैंड्रफ कम करता है।

बालों को स्मूद और शाइनी बनाता है।

घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर

ज़रूरी सामग्री:

1 अंडा

3 चम्मच दही

1 चम्मच शहद (ऑप्शनल)

बनाने की विधि:

एक बाउल में अंडा फोड़ लें और अच्छे से फेंटें।

इसमें दही और शहद डालकर मिक्स करें।

यह गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा।

कैसे लगाएं:

सबसे पहले बालों को हल्का गीला कर लें।

इस पेस्ट को ब्रश या हाथ की मदद से पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं।

अब बालों को शावर कैप से ढक लें और 30–40 मिनट तक छोड़ दें।

गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।

फायदे

बालों को गहराई से पोषण मिलेगा।

ड्राई और डैमेज हेयर स्मूद हो जाएंगे।

स्कैल्प हेल्दी रहेगा और डैंड्रफ की समस्या कम होगी।

नियमित इस्तेमाल से बाल नेचुरली शाइनी और घने बनेंगे।

 टिप्स

-अगर आपके बाल बहुत ऑयली हैं तो अंडे की सिर्फ सफेदी का इस्तेमाल करें।
-ड्राई बालों के लिए अंडे की जर्दी ज्यादा असरदार रहती है।
-इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार करना सबसे अच्छा है।

 

Join WhatsApp

Join Now