Johar36garh (Web Desk)|बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोबरा में पुलिस के द्वारा बाड़ी में लगे अवैध गांजे के पौधे को बरामद किया है पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज आर.एल.डांगी द्वारा पूरे रेंज में नशे के व्यापार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने का आदेश जारी किया था|
उक्त आदेश के परिपालन पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था जिस पर बसंतपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था जो 20 सितंबर को बसंतपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गोबरा निवासी हरदेव खैरवार अपने बाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती किया है जिसे उखाड़ कर अपने बाड़ी में रखा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताए स्थान पर ग्राम गोबरा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती करने के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस को सही जानकारी नहीं दिया |
वहीं मौके पर आरोपी के बाड़ी के संबंध में सरपंच ग्राम-पंचायत गोबरा एवं पड़ोसियों से पूछताछ कर हरदेव खैरवार के बाड़ी का तलाशी लिया गया जिसमें आरोपी के द्वारा मक्का के बाड़ी के आड़ में अत्यधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती कर गांजे को उखाड़ कर छिपा कर रखा हुआ था जिसे देखते हुए ग्राम वासियों के समक्ष गांजे के पौधे का गिनती कराने पर लगभग 7 से 11 फीट ऊंचाई का हरे पत्ते युक्त गांजे का कुल 210 नग पौधा बरामद हुआ तथा गांजे के पौधे से अलग किया हुआ कुल 680 नग गांजे की टहनी बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई गई है जिसमें पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 20(क) एनडीपीएस कायम कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है ।
इस कार्यवाही में बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे , सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक धन सिंह शांडिल्य, आरक्षक अनिल एक्का, प्रियमन तिर्की, सलीम एक्का, दिलेश्वर चंद, अनिल पांडे, रूपेश राय , प्रमिला आयाम ,सुधमन मरावी शामिल थे ।