पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को पत्थर से वार करते दिखाई दे रहा है। यह वीडियो बीरभूम जिले के सिउड़ी इलाके का है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दो युवक एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं पीटने के बाद एक युवक ने घायल व्यक्ति को एक दो बार नहीं बल्कि 10 बार पत्थर से हमला करता है और उसकी जान ले लेता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने पहले तो एक राह चलते युवक को अपने मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठाने का प्रयास करते हैं। जब वह नहीं बैठता है तो मोटरसाइकिल चालक युवक ने उसे लात घूंसों से बेरहमी से पीटने लगता है, उस दौरान दूसरा युवक उस व्यक्ति के दोनों हाथ पकड़े रहता है। पिटाई के बाद बुरी तरह घायल युवक अधमरा होकर सड़क पर गिर जाता है। इसके बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाने लगते हैं, तभी घायल युवक दोबारा उठ जाता है जिसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों में से पीछे बैठा युवक मोटरसाइकिल से उतर जाता है और मोटरसाइकिल चालक युवक को जाने के लिए कहता है।
इसके बाद मोटरसाइकिल चालक मौके से चला जाता है और दूसरा युवक घायल शख्स के पास जाकर उसपर पत्थर से हमला करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल व्यक्ति पर एक बार दो बार नहीं बल्कि दस बार पत्थर से हमला करता और उसका सर बेरहमी से कुचल डालता है। घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो जाता है।
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, घटना की पूरी वारदात सड़क किनारे लगे सिसिटीवी कैमरे मे कैद हो गई। सुबह मौके पर पहुंचे लोगों ने मृत युवक के शव का विडिओ बनाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर सिउड़ी सदर अस्पताल पॉस्मार्टम के लिये भेज दिया, जिसके बाद शनिवार को सोशल मिडिया पर हत्या का विडिओ वायरल हो गया।
वीडियो को देख मृतक के परिजन सांईथिया से सिउड़ी पहुंचे और मृतक की पहचान शेख कुतुबुद्दीन के रूप में की। वहीं सिउड़ी पुलिस को कुतुबुद्दीन के परिजनों ने बताया की वह अक्सर अपनी प्रेमिका ब्लु नामक एक महिला से मिलने जाता था, जिस महिला को सांईथिया के रहने वाला शेख मुबारक भी प्यार करता था। दोनों में अक्सर उस महिला के लिए झगड़ा भी होता था उसी महिला के लिए मुबारक ने कुतुबुद्दीन की हत्या की गई है।
कुतुबुद्दीन के परिजनों के बयानों के आधार पर सिउड़ी पुलिस ने कुतुबुद्दीन की हत्या के आरोप में शेख मुबारक और उसका साथ देने वाला शख्स शेख कायेश को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।