3 दोस्तों की महफिल में लगी शर्त सजी हुई थी. कि कौन दस मिनट के अंदर तीन पउवे शराब निपटा सकता है. उन्हीं में से एक ने शर्त एक्सेप्ट कर ली और एक के बाद सारी शराब पी गया.
शर्त पूरी हुई लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. शर्त लगाने वाले दोस्त उसे अस्पताल ले जाने की बजाय उसकी जेब पर हाथ साफ कर गए. मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक का नाम जय सिंह बताया जा रहा है. उम्र 45 साल. उसका घर ताजगंज क्षेत्र के गांव धांधूपुरा में है. एक शर्त के चलते जय सिंह अपनी जान गंवा बैठा.
मृतक के भाई सुखवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उस दिन जय सिंह घर से 60 हजार रुपये लेकर निकला था. उसे ई रिक्शा की किश्त जमा करनी थी. शाम को उन्हें एक परिचित से खबर मिली कि जय सिंह शिल्पग्राम के पास बेहोशी की हालत में पड़ा है. उसे भोला और केशव ने कथित तौर पर शराब पिलाई थी. उसे परिजन अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बड़े भाई ने ताजगंज थाने में दोनों दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोप है कि वो पैसे चुराने के मकसद से ही जय सिंह के दोस्तों ने उसके सामने बेतुकी शर्त रखी और उसे शराब पिला दी. शराब पीने के बाद ही जय सिंह की हालत बिगड़ गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक के दोनों दोस्तों को अरेस्ट कर लिया है.
इंस्पेक्टर ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि जय सिंह से दस मिनट में तीन क्वार्टर शराब पीने की शर्त लगी थी. जय सिंह ने शर्त पूरी कर ली. कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ते देखकर दोनों मौके से भाग गए. घरवालों का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने तीस-तीस हजार रुपये आपस में बांट लिए हैं.