इंटरनेट पर सांप का एक वीडियो वायरला हो रहा है, जिसमें एक शख्स को अपनी जान जोखिम में डालकर सांप को परेशान करते हुए देखा जा सकता है. शख्स झाड़ू से सांप को छेड़ता नजर आ रहा है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. वीडियो में आगे शख्स झाड़ू की मदद से सांप को हवा में उछाल देता है, जो उस शख्स के दोस्तों पर ही जा गिरता है. इस दौरान दोस्तों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं.
Latest News