पालतू कुत्ते के जन्मदिन पर काटा 100 किलो का केक, 4 हजार मेहमानों ने की शिरकत

Man Throws Grand Birthday Party for Dog : इंसानों का अपने पेट्स से खासा लगाव रहता है और अगर बात डॉग्स की करें तो उनकी वफादारी के कायल इंसान उन्हें सारी सुख-सुविधाएं देने के लिए तैनात रहते हैं.

हाल ही में कर्नाटक (Karnatak News) के रहने वाले एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते (Dog Cuts 100 kg Cake on Birthday) कृश के बर्थडे पर भी कुछ ऐसा ही प्यार लुटाया और एक शानदार बर्थडे पार्टी दे डाली, जिसमें 4000 मेहमानों ने शिरकत की.कर्नाटक के रहने वाले शिवप्पा येलप्पा मेरादी (Shivappa Yellappa Maradi ) ने अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन पर किसी शादी-ब्याह जितनी तैयारी की और करीब 100 किलोग्राम का केक कटवाया. इस शानदार बर्थडे पार्टी का वीडियो और इससे जुड़ी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जो कोई ये जश्न देख रहा है, उसे कुत्ते की किस्मत पर रश्क हो रहा है.

कर्नाटक के बेलागवी में रहने वाले शिवप्पा येलप्पा मेरादी (Shivappa Yellappa Maradi ) ने अपने डॉग के जन्मदिन के लिए इतनी शानदार पार्टी दी, जैसे शादी-ब्याह में दी जाती है. कुत्ते के लिए खास 100 किलोग्राम का केक मंगवाया गया था, जिसे काटे जाने के बाद कुल 4000 मेहमानों में बांटा जाना था. कृश को बर्थडे लुक देने के लिए शिवप्पा ने एक बैंगनी रंग की प्यारी सी कैप उसके सिर पर लगाई थी. उसके कुछ दोस्तों को भी इस मौके पर बुलाया गया था, जिनके सिर पर भी बर्थडे कैप लगी थी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कृश ने केक काटा और जश्न के साथ उसका जन्मदिन मनाया गया. कुत्ते के बर्थडे का वीडियो देखने के बाद लोग प्यारे-प्यारे रिएक्शन दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने डॉग को काफी सौभाग्यशाली बताया तो कुछ लोगों ने उसे सुपरक्यूट भी कहा. ज्यादातर लोगों ने डॉग के साथ शिवप्पा के बॉन्ड की तारीफ की है. इससे पहले भी एक शख्स ने विदेश में अपने डॉग का बर्थडे मनाने के लिए याट ही किराये पर ले लिया था.

https://twitter.com/TheLallantop/status/1539879872310300673?s=20&t=URP7jkQ2s3YJ2vnZDGqFRQ

Join WhatsApp

Join Now