Friday, November 8, 2024
spot_img

श्रद्धांजलि देने मंच पर पहुंचे जोगी की बिगड़ी तबीयत, हालचाल जानने पहुंचे सीएम 

Johar36garh (Web Desk)| जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के सुप्रीमो अजीत को देखने मुख्यमंत्री भूपेश होटल पहुंचे. भूपेश बघेल ने जोगी से करीब 5 मिनट चर्चा की. इस दौरान उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए. बघेल ने कहा कि एयरलिफ्ट करने की जरूरत होगी तो डॉक्टर तत्काल सूचना दे. इस निर्देश के बाद सीएम रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं.बता दें कि राजमाता देवेंद्र कुमारी को श्रद्धांजलि देने पूर्व सीएम व जेसीसी-जे प्रमुख अजीत जोगी अंबिकापुर पहुंचे थे. जोगी श्रद्धांजलि देने मंच पर पहुंचे थे, तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. उन्हें चक्कर आ गया और वो बेहोश हो गया था. बिगड़ते हालात को देखते हुए उनके निजी एम्बुलेंस में मौजूद डॉक्टर ने उनका स्वास्थ्य चेकअप किया. डाक्टरों ने उनकी बीपी काफी लो बतायी है, जो काफी देर से स्थिर नहीं हो पा रहा हैं। अगर अस्पताल में भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं आता है तो अंबिकापुर में एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था कर दी गयी है, जो तत्काल उन्हें लेकर या तो रायपुर या फिर दिल्ली रवाना हो जायेगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles