Johar36garh (Web Desk)| उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक 10वीं कक्षा की छात्रा ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. छात्रा की आत्महत्या के पीछे जो वजह बताई जा रही है वो बेहद चौंकाने वाली है.
आरोप है कि 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा मनचलों से परेशान थी. काशीराम कॉलोनी में रहने वाली छात्रा को आए दिन कुछ मनचले परेशान किया करते थे. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले छात्रा के परिजनों और मनचलों के बीच कहासुनी हो गई थी. मनचलों ने छात्रा के परिजनों से मारपीट की थी. इस घटना से छात्रा बेहत आहत थी.
परिजनों के अनुसार, परेशान छात्रा ने मंगलवार को छत से छलांग लगा दी. घायल अवस्था में स्थानीय लोग इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर ले गए. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.