मुलमुला थाना परिसर में बंद हुआ मंदिर का निर्माण का कार्य, भीम आर्मी ने किया था विरोध

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के आदर्श थाना मुलमुला परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है| साथ ही पुलिस विभाग ने साफ कर दिया की भविष्य ने थाना परिसर के अंदर किसी प्रकार का असंवैधानिक या विधि विरुद्ध निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा|  इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश साहू ने भीम आर्मी को लिखित में आदेश की प्रति दी| 
आपको बता दें की भीम आर्मी अकलतरा प्रमुख सुरेंद्र लहरे ने मुलमुला थाना परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण को असंवैधानिक बताते हुए इस पर आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग 18 नवंबर को की थी| जिसके जवाब में आज थाना प्रभारी ने भीम आर्मी को लिखित में जवाब देते हुए बताया की निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है | 

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/mulmula-thana-me-hanmaan-mandir/
See also  Janjgir : पुलिस फोर्स से भरी बस की ट्रक से आमने सामने टक्कर, 18 पुलिसकर्मी घायल