नींबू के छिलकों में छुपे है कई राज, फेंके नहीं करें ऐसे उपयोग : नींबू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन ज्यादातर लोग इसका रस निकालकर इसके छिलकों को कूड़े में फेंक देते हैं। यह सोचना पूरी तरह से गलत है कि नींबू के छिलके बेकार होते हैं। दरअसल, नींबू के छिलकों में कई जरूरी पोषक तत्व भी होते हैं, जो सफाई, त्वचा की देखभाल और घर के कई दूसरे कामों में मददगार हो सकते हैं। अगर आप भी नींबू के छिलके फेंक देते हैं, तो अगली बार ऐसा न करें।
नींबू आपकी सेहत के लिए कितना लाभकारी है, इसके बारे में हम सभी को पता है. इसमें पाया जाने वाला पोषक तत्व विटामिन सी आपके बाल, स्किन और पेट को खास तौर से लाभ पहुंचाता है. लेकिन हम नींबू का रस निचोड़कर उसके छिलके फेंक देते हैं, ये समझकर की बेकार है. लेकिन आपका यह सोचना एकदम गलत है. क्योंकि इसके रस की तरह छिलके भी आपके बहुत काम आ सकते हैं, जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं. चलिए जानते हैं नींबू के छिलके को कितने तरीके से यूज कर सकते हैं…
इसे भी पढ़े :-डेयरी फार्मिंग लोन योजना, गाय, भैंस, भेड़, बकरी के आधार पर बैंक करती है फाइनेंस, पैसा सीधे खाता में
नींबू के छिलके को कैसे करें रियूज – how to reuse lemon peel
फर्श की करें सफाई
नींबू के छिलकों को पानी में उबालें और इस पानी से फर्श साफ करें। इससे घर में मौजूद मक्खियों और कीड़ों से छुटकारा मिलेगा। आप इस पानी में थोड़ा सा सिरका या बेकिंग सोडा मिलाकर भी सफाई कर सकते हैं, जिससे फर्श चमक उठेगा और बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे। रसोई में जमा चिकनाई हटाने के लिए भी नींबू के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे न सिर्फ आपकी रसोई साफ रहेगी, बल्कि कॉकरोच और दूसरे कीड़े भी दूर रहेंगे।
- नींबू के छिलके को आप पानी में उबालें और इस पानी को फर्श की सफाई में इस्तेमाल करें. इससे घर में मंडरानी वाली मक्खियों से छुटकारा मिल सकता है.
- आप नींबू के पानी में सिरका मिलाकर भी फर्श की सफाई कर सकते हैं, इससे आपका फ्लोर अच्छे से क्लीन हो जाएगा. यह एकदम नए जैसा हो जाएगा.
- नींबू के छिलके के पानी में आप बेकिंग सोडा मिलाकर पर भी फर्श की क्लीनिंग कर सकते हैं, इससे घर के कीड़े-मकौड़े से छुटकारा मिल सकता है.
- नींबू के छिलकों से आप रसोई की सफाई कर सकते हैं. इससे किचन की चिकनाहट दूर होगी साथ ही आपके किचन से कॉकरोच का भी आतंक दूर होगा.
इसे भी पढ़े :-Aeps Service, आधार से पैसा निकालने से पहले ध्यान दें, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता का पैसा
स्किन केयर में होगा काम
अगर आपकी त्वचा बहुत देर तक धूप में रहने की वजह से जल गई है, तो नींबू के छिलकों से बना फेस पैक फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और उसमें दही और बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे धो लें, त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आएगी। नींबू के छिलके सिर्फ आपके घर की सफाई में ही काम नहीं आते, बल्कि स्किन केयर के लिए भी बहुत उपयोगी हैं। अगली बार इन्हें बेकार समझकर फेंकने की गलती न करें, बल्कि इन आसान उपायों से दोबारा इस्तेमाल करें।
- अगर धूप से आपकी स्किन जल गई है, तो नींबू के छिलकों को सूखाकर उसका पाउडर बनाकर एक कटोरी में निकाल लीजिए. अब इसमें 1 चम्मच दही और 1 चम्मच बेसन मिलाकर चेहरे पर लगा लीजिए. अब इस फेस पैक को आप 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखिए. फिर धो लीजिए. इससे आपकी स्किन ब्राइट और फ्रेश नजर आने लगेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
गर्मी में उगाए ये फसल, हो जाएँगे मालामाल, मंडी में बिकता है 150 रुपए प्रतिकिलो