तलाक देने के लिए अर्जी लगाई और कर ली 3 युवतियों से शादी, पहली पत्नी और 2 बच्चे पहुंचे कोर्ट

0
110

तलाक देने के लिए अर्जी लगाई और कर ली 3 युवतियों से शादी :तेलंगाना के जगतियाल जिले से एक आदमी के चार शादी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहली पत्नी को पांच साल बाद ही तलाक देने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई. हालांकि, तलाक होने से पहले ही उसने झूठा प्यार करके तीन अन्य युवतियों से शादी कर ली. पहली पत्नी ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले की जांच पूरी कर लेगी.

 

इसे भी पढ़े :-बलौदा बाजार हिंसा : रिहा हुए भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े, चीफ ने दी बधाई

 

तलाक देने के लिए अर्जी लगाई और कर ली 3 युवतियों से शादी :तेलंगाना के जगतियाल जिले के बुग्गाराम की रहने वाली मंजुला को सोमनापल्ली के चिर्रा गोपी से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. दो बच्चों के होने के बाद पति चिर्रा गोपी ने तलाक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया. हालांकि, तलाक का फैसला आने से पहले ही पति ने दो और शादी कर ली. पहली पत्नी ने बताया कि उसने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है, वह नहीं चाहती है कि जैसे उसकी जिंदगी खराब हुई है. वैसे किसी और लड़की की ना हो.

 

इसे भी पढ़े :-कक्षा 9वीं की छात्रा की 11वीं मंजिल की बिल्डिंग से गिरकर मौत, हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस

 

तलाक देने के लिए अर्जी लगाई और कर ली 3 युवतियों से शादी :आरोपी ने दो शादी में मुंबई में और एक शादी कर्नाटक की रहने वाली लड़की से की है. यह शादी 16 फरवरी को गोपी के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई है. मुंबई के ठाणे इलाके में एक चश्मे की दुकान पर काम करने वाले गोपी के खिलाफ 17 फरवरी को पुलिस में पहली पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोपी नाम के एक युवक के खिलाफ उसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने तीन और शादी कर ली है. गोपी ने पत्नी और दोनों बच्चों को छोड़ दिया है. वह पत्नी न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रही है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

गुस्साई पत्नी ने लाठी से पीटकर कर दी पति की हत्या, 3 बच्चे हुए अनाथ, घर में शराब पीने को लेकर विवाद