11 साल की उम्र में जीजा से हुई शादी, 23 साल में देवर से प्यार, दोनों हुए फरार, अब मांग रहे सुरक्षा की गुहार : राजस्थान के चुरू में एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो पूरी तरह से रिश्तों में उलझी हुई है. यहां एक 23 साल की लड़की अपने जीजा से तब ब्याह दी गई थी जब उसकी उम्र मात्र 11 साल थी. मतलब लड़की का जीजा से बाल विवाह करा दिया गया था, लेकिन समय बीतने के साथ लड़की को अपने जीजा के छोटे भाई से प्यार हो गया. वो दोनों घर से भाग गए और लिव-इन में रहने लगे.
अब दोनों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. दोनों ने पुलिस से गुहार लगाई है. दरअसल, लड़की की कहानी बहुत दर्द भरी है. जब वो बहुत छोटी थी, तभी उसकी बहन की मौत हो गई थी. बहन की मौत हो जाने के बाद परिवार वालों ने मात्र 11 साल में उसकी शादी उसके जीजा से करा दी. लड़की अपने जीजा से उम्र में बहुत छोटी थी.
इसे भी पढ़े :- 50 लाख रुपये तक का लोन, 35% तक की सब्सिडी, जाने कैसे उठाए इसका लाभ
पति ने कभी भी नहीं दिया प्रेम और इज्जत
परिवार वालों ने लड़की की शादी उसके जीजा से इसलिए कराई थी, क्योंकि वो अपनी बहन के बच्चों का पालन-पोषण कर सके. लड़की ने बताया कि शादी करने के बाद उसका जीवन नरक बन गया. उसका पति (जीजा जिससे उसकी शादी हुई है) शराब पीता है. यही नहीं शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. लड़की ने बताया कि उसके पति ने कभी भी उसको प्रेम और इज्जत नहीं दी.
देवर के साथ घर से भाग गई
11 साल की उम्र में जीजा से हुई शादी, 23 साल में देवर से प्यार, दोनों हुए फरार, अब मांग रहे सुरक्षा की गुहार : लड़की ने बताया कि उसकी सास भी उसको ताने देती थी. ऐसे में मुश्किल वक्त में लड़की को उसके देवर ने सहारा दिया. देवर दिहाड़ी मजदूरी करता है. दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. दोनों घंटों फोन पर एक-दूसरे का दर्द बांटते थे. आखिरकार उसने फैसला किया वो इस रिश्ते को खत्म करेगी. फिर 13 फरवरी को वो अपने देवर के साथ घर से भाग गई. दोनों करीब ढाई महीने तक देश के कई राज्यों में घूमे.
इसे भी पढ़े :- Dream11, जाने घर बैठकर गेम खेलकर पैसा कैसे कमाएं, देश का सबसे चर्चित एप
पुलिस से सुरक्षा की गुहार
वे कभी गुरुग्राम में रहे तो कभी मंदिरों में शरण ली. अब लड़की और उसके देवर को उसके परिवार वालेे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. चूरू के पुलिस अधीक्षक के सामने आकर लड़की ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. लड़की ने बताय कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई थी. उसने कभी भी अपने पति को नहीं स्वीकारा. अब वह अपनी मर्जी से अपना जीवन जीना चाहती है, लेकिन उसे खतरा है.
पामगढ़ में मिली पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में लाश, हत्या का संदेह, जांच में जुटी पुलिस