Johar36garh (Web Desk)|दिल्ली समेत देशभऱ में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी बढ़ती जा रही है. मोटा मुनाफा कमाने के लिए कई लोग सैनिटाइजर का अवैध निर्माण भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है गाजियाबाद के कविनगर इलाके में. जहां पुलिस की टीम ने गैर कानूनी रूप से चलाए जा रहे सैनिटाइजर फैक्ट्री पर छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किय़ा है. पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी तादाद में अवैध सैनिटाइजर भी बरामद किए हैं.
यहां से बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से विभिन्न कंपनियों के नाम से नकली सैनिटाइजर व मास्क बनाए जा रहे थे, यहां पर लगे सेटअप को सील कर दिया गया है यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर और कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
एसडीएम राजीव राय ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन नकली मास्क व सैनिटाइजर बेचने वालों तथा ऊंचे दाम पर सैनिटाइजर व मास्क बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि एक टीम बनाकर जनपद में स्थित सभी मेडिकल स्टोर पर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन के लोग नकली ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर पर जा रहे हैं, तथा यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं मेडिकल स्टोर संचालक तय दाम से ज्यादा लेकर मास्क और सैनिटाइजर तो नहीं बेच रहे हैं.