Advertisement

सात मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 46 लोग झुलसे, बचाव जारी

मुंबई के गोरेगांव में एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. G+5 बिल्डिंग में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मुंबई पुलिस ने बताया कि गोरेगांव अग्निकांड में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 46 लोग झुलस गए हैं. 39 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. HBT और Cooper Hospital में झुलसे हुए लोगों को भर्ती करवाया गया है.

[metaslider id=152463]

HBT Hospital की तरफ से बताया गया है कि भर्ती करवाए गए लोगों में 6 की मौत हुई है जबकि दो की हालत नाजुक है. मृतकों में एक पुरुष, 5 महिलाएं शामिल हैं जिनमें से दो नाबालिग लड़कियां हैं. वहीं, Cooper Hospital में 15 लोगों को भर्ती करवाया गया है जिनमें से 6 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं.

[metaslider id=153352]

संवाददाता ने बताया कि शुक्रवार तड़के सुबह करीब 3 बजे गोरेगांव की जय भवानी नाम की एक बहु मंजिला इमारत में भीषण आग गई. दमकल विभाग ने बताया कि यह आग लेवल 2 की थी. बिल्डिंग में आग लगने के बाद धुएं का गुबार काफी ऊंचा तक दिखाई दिया. आग से कई वाहन भी जलकर राख हो गए हैं.

बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के गोरेगांव इलाके में शुक्रवार तड़के एक आवासीय इमारत में आग लगने से दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.आग जय भवानी भवन में तड़के तीन बजे लगी.सात मंजिला यह इमारत गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में स्थित है.अधिकारी ने कहा कि आग से प्रभावित लोगों को जोगेश्वरी में एक ट्रॉमा सेंटर में और जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया.नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे लगे.आग बुझाने के अभियान में दमकल की आठ गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया.

 

https://x.com/AHindinews/status/1710144352096506050?s=20