जांजगीर के अंबेडकर पार्क में हुआ वृहद पौधरोपण, बड़ी संख्या में हुए ग्रामीण शामिल

जांजगीर जिला के नवागढ़ के ग्राम पंचायत अमोदा में सूर्यवंशी सुधार संगठन द्वारा ग्राम पंचायत अमोदा में बृहद रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अंबेडकर पार्क और बौद्ध बिहार में बड़ी संख्या में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कांता कश्यप, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष दीपक मनहर, जनपद सदस्य हेमंत पैगवार, सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांश चंदेल, भीम आर्मी के जिला आईटी सेल प्रभारी बसंत खरे और भीम आर्मी के नवागढ़ ब्लॉक प्रभारी प्रदीप चंद्राकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भीम आर्मी के नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष सूरज शेखर करियारे ने किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत अमोदा के ग्रामीण व महिलाएं शामिल हुई थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने उपस्थित लोगों को कानून के संबंध जानकारियां दी। उन्होंने ग्रामीणों को किसी भी लालच में आकर पैसे ना देने की बात कही| साथ ही उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है लोग तरह-तरह के प्रलोभन देकर ग्रामीणों के पैसे को ठग रहे हैं। इससे हमें सचेत रहना चाहिए और किसी भी स्थिति में इन्हें पैसा नहीं देना चाहिए। श्री कश्यप ने सड़क में होने वाले दुर्घटनाओं में घायल की मदद करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने शासन की योजनाओं को बताते हुए कहा कि सड़क में घायल व्यक्ति की तत्काल मदद करते हुए उसे अस्पताल पहुंचना है तो उसे शासन की ओर से 25000 का इनाम दिया जाता है। जिससे लोगों में सड़क में घायल व्यक्तियों की मदद करने में आसानी हो, उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय शासन प्रशासन को पहुंच पाने में काफी समय लग जाता है जिससे घायल व्यक्ति की ठीक से इलाज नहीं हो पाती। यदि मौके पर उपस्थित व्यक्ति घायल व्यक्ति की मदद करता है तो उसे उसकी जान आसानी से बचाई जा सकती है।

कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों ने अंबेडकर पार्क और बौद्ध विहार में पौधों का रोपण किया। इसके साथ ही मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी पौधे लगाए। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम के वरिष्ठ नागरिक संतोष चंद्राकर भागीरथी चंद्राकर भानु प्रताप प्रधान रामकुमार कमलाकर विजय चंद्राकर सरोज करियारे आदि उपस्थित थे।

जांजगीर के अंबेडकर पार्क में हुआ वृहद पौधरोपण, बड़ी संख्या में हुए ग्रामीण शामिल

Join WhatsApp

Join Now